Best 160+ Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत शायरी | 2025
Latest Mohabbat Shayari
Friends, we are thrilled to share the finest Mohabbat Shayari with you. This collection is perfect for strengthening the bond with your loved one. When it comes to impressing our partner, we often search for unique ways, and Hindi Mohabbat Shayari serves as the perfect expression of love.
The Mohabbat Shayari we have curated for you is filled with deep emotions and is designed to bring your love closer than ever. We understand how meaningful these Shayari can be for you. Additionally, you can share these beautiful Mohabbat Shayari on your social media, as we have paired them with stunning images. So, let’s dive in!
Mohabbat Shayari

हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा’द ये मा’लूम
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी

बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की बूँद को इस ज़मीन से
यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है

हर किसी से नफरत उन्हें बता कर की नहीं जाती
हर किसी से मोहब्बत उन से छिपा कर की नहीं जाती

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था

हमसे भी कभी पूछ लो हाल ए दिल जनाब
कभी हम भी कह सकें दुआएं आपकी

मुसलसल तकदीर को कोसना फ़िज़ूल भी हो सकता है
तेरा मेरे करीब होना मेरे लिए सुकून भी हो सकता है

मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना

एक तेरा नाम रहे ज़ुबान पर
जैसे चाँद रहता है आस्मां पर

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं
Pyar Mohabbat Shayari

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

नीचे आ गिरती है हर बार दुआ मेरी
पता नहीं कितनी ऊचाई पर खुदा रहता हैं

तेरे हुस्न को पर्दे की ज़रूरत क्या है ज़ालिम
आखिर कौन रहता है होश में तेरा दीदार करने के बाद

मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं.

बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया,
मुहब्बत बढ़ती ही गयी मेरे गुनाहों की तरह

दर्द इतना बढ़ गया है ऐसा लग रहा है
जिंदगी तो बर्बाद हो गई है

देखा भी उसने और नजर भी फेर ली
इस बदनसीब का दो बार कत्ल हुआ

खोना नहीं चाहते थे इस लिए
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा

तुम्हें सीने से लगा कर ये कहना हा
मुझे सारी जिंदगी तुम्हारे साथ रहना है
Mohabbat Shayari in Hindi

तेरे चेहरे के हज़ार चाहने वाले
तेरे रूह का ऐ अकेला दीवाना

उनकी मोहब्बत का अहसास था हमें
अब तो सिर्फ उनके ख्वाबों में ही वो प्यार हैं।

बेइंतहा मोहब्बत का इज़हार है
तेरे बिना जीना लगता बेकार है।

आँखों से हुई बॉलिंग गिरा दिल का विकेट
मोहब्बत की दुनिया का ये है एक छोटा सा गिफ्ट

जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है
हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते है

कौन कहता है की मोहब्बत बर्बाद कर देती है
अरे यारों कोई निभाने वाला हो
तो दुनिया याद करती है

मुझे तू चाहिए तेरी ख़ुशी के साथ
ना की कोई मजबूरी के साथ

कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो
जिंदगी में जिंदगी जैसा कोई तो काम हो

बहुत सी बातें सोच रखी थी तुम्हें बताने को
पर मुद्दतों बाद जब बात हुई तुमने तो हाल भी न पूछा

तेरी मासूम सी मुस्कराहट की रंगीनी की कसम
दिल ने तो क्या रूह ने भी तुझसे मोहब्बत की है
Romantic Mohabbat Shayari

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता

तेरा इश्क़ भी महंगाई की तरह है,
दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

जुड़ गई रूह तुझसे
हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है

धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से।
Ishq Mohabbat Shayari

इस कदर ये इश्क़ ऐसी साजिशें रचता है
कि मेरे चेहरे में उसका चेहरा दिखता है

इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं
मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है

दिल की धड़कनों में बसी है तेरी बातें
तू है मेरी जिंदगी का हसीं सफर

अपनी बरबाद मोहब्बत का जनाजा ले कर
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा

हसीन ख़्वाबों के पन्ने मोड़ आया हूँ
खुशियों की किताब लखनऊ छोड़ आया हूँ

मेरे दर्द की वो दवा है मगर
मेरा उससे कोई भी रिश्ता नहीं

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

अपनी नज़दीकियों से दूर न कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा

प्यार की बातों में चुपके से उसका नाम आता है
दिल की धडकनों में उसके ख्यालात बस जाता है
Mohabbat Shayari for GirlFriend

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता

तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूँ

तुमसे प्यार किया है तुम्हारे ही साथ निभाएंगे
जब तक है सांसे हम तुमको ही चाहेंगे

मेरा बस चले तो मैं आपको एक
पल के लिए भी खुद से दूर ना करूं

मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर

कितना हसीं है हम दोनों का रिश्ता
तुम्हारा मुझसे मेरा तुमसे मोहब्बत करना

सच्चा प्यार एक तरफ़ा होता है। डोनो
तरफ से तो उसे किस्मत कहते हैं

तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
Nafrat Mohabbat Shayari

जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की
पुराने तो अब मुझे चाहने लगे है

कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा
हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं

वो लोग अपने आप में कितने अज़ीम थे
जो अपने दुश्मनों से भी नफ़रत न कर सके

तुम नफरत का धरना कयामत तक जारी रखो
मैं प्यार का इस्तीफा जिंदगी भर नहीं दूंगा

उसने मुझ से नफरत मरते दम तक करने की कसम खा ली है
और मैंने भी उसे प्यार मरते दम तक करने की कसम खा ली है

जमाना वो भी था जब तुम खास थे
जमाना ये भी है के तेरा जिक्र तक नहीं

एक रिश्ते को जोड़ने के लिए कईं रिश्तों को दूर कर बैठा
उसकी मोहब्बत पाने के लिए खुद

बिन पिए शराब नफरत करना शराब से
ये जहालत(ज्ञान न होना) से कम नहीं

नफरतों के बाजार में प्यार बेचते है
और कीमत में बस दुआ लेते है

मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको
तो मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न कर
Mohabbat Wali Shayari

तेरा हर एक पल मैं अपना बना लूँगा
सारी उम्र मैं अपनी तेरे नाम लिखा दूंगा

ब्लैक है मेरा सूट मैं लड़की बड़ी क्यूट
न पिस्तौल न खंजर आँखों से करती हूँ शूट

तेरी खामोशी अगर तेरी मज़बूरी है
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

मोहब्बत हवा की तरह होती है
ये दिखाई नहीं देती पर महसूस होती है

इस दुनियाँ में कोई भी अपना नहीं होता
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता

ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं

अपनी नज़दीकियों से दूर न कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है

कौनसी बात है तुमने ऐसी जो
मुझे तुम इतने अच्छे लगते हो

इत्तिफ़ाक़ समझो या मेरे दर्द की हकीक़त
आँख जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले

दिल टूटा है तो अपनी ही गलती से
उस ने कब कहा था की तू मुहब्बत कर
Mohabbat Shayari Status

सलामत रखना मेरा ये प्यार
उनको छोड़ना अब इतना आसान नहीं

प्यार की राहों में हर बार एक नई कहानी होती है,
हर एक मोहब्बत एक अलग दुनिया की खोज होती है।

मोहब्बत की राहों में अक्सर हम खो जाते हैं
इश्क़ की जंग में कभी जीते, कभी हार जाते हैं

गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे

जब खामोश निगाहों से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है

अब तो किसी से बात करना अच्छा नहीं लगता
दिन रात होठों पे उसी का नाम है दोस्तो

मोहब्बत का रंग चढा था फरवरी में
लो होली के रंग में रंगने फागुन आ गया

अपनी नज़दीकियों से दूर न कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है

मुझे लाखों की ज़रूरत नहीं
तू तो मेरे लिए करोड़ों में एक है
Ek Tarfa Mohabbat Shayari

मुकम्मल न सही अधूरा ही रहने दो
ये इश्क़ है कोई मकसद तो नही

लगता है कि मेरे दिल मे भी फेस अनलॉक है
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है

प्यार एक तरफ़ा ही सही पर प्यार तो प्यार है
अब ये ना कहो के प्यार की भी कोई जात

या खुदा किस जुबा से काहू.न हाल अपना
मैं कहता तो हूं बहुत उसे सुनाई नहीं देता

तुम मुझे भूल जाओ यह हक है तुझे
मेरी बात और है, मैंने मोहब्बत की है तुझे

इश्क़ की नासमझी में हम सब कुछ गंवा बैठे
उन्हें खिलौनों की जरूरत थी और हम दिल थमा बैठे

क्या पता था दुनिया में लोग इतने पत्थर दिल भी होते हैं
वही हँस रहे है टूटे दिल पे मेरे जिनके लिए हम रोते हैं

क्या हुआ जो वह किसी और की बाहों में है
हमारी चाहत हमें चाहे यह जरूरी तो नहीं

ज़िन्दगी को जीना इतना भी दुशवार न होता
ग़र हमको इक बेवफ़ा से बेइंतिहा प्यार न होता
Sachi Mohabbat Shayari

काश मेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,यहां मैं
तुम्हारे बारे में सोच और वहां तुम समझ जाओ।

ज़िन्दगी को जीना इतना भी दुशवार न होता
ग़र हमको इक बेवफ़ा से बेइंतिहा प्यार न होता

खुदा से ज्यादा तेरा सजदा करता हूँ
एक तरफा ही सही पर सच्ची मोहब्बत करता हूँ

तेरे इश्क़ में यूँ डूबा हूँ की
तेरी एक हल्की झलक के लिए भी तरसता हूँ

तेरे प्यार में जीना, तेरे प्यार में मरना
मोहब्बत की हकीकत में दिल तेरा चुराना

मिलना था इत्तिफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था।।
वो उतनी दूर हो गया जितना क़रीब था।।

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम

अपनी नज़दीकियों से दूर न कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में

हम से क्या हो सका मोहब्बत में
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की
Adhuri Mohabbat Shayari


तुझे देखा तो फिर उसको ना देखा
चाँद चीख़ता रहा मैं चाँद हूँ मै चाँद हूँ

ज़िंदगी के सफर में ऐसे भी मंज़र आए
जहाँ फूल चढ़ाए सदा वहीं से पत्थर आए.

आसमान के तारों से शिकायत क्या करें साहब
अपने ही चिराग़ों से जब हमें रोशनी न मिली

मैं अगर अपनी जवानी के सुना दूँ क़िस्से
ये जो लौंडे हैं मेरे पाँव दबाने लग जाए

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है

होती है मोहब्बत सिर्फ रूह की आवाज़
शर्त इतनी है जिस्म से नजर हटानी होगी

बहुत अजीब हैं हमारी मोहब्बत भी
ना उस ने क़ैद में रखा ना हम फ़रार हुए

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम
Sad Mohabbat Shayari

ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया

मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं,
कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये।

वो नहीं मेरा मगर उस से मोहब्बत है तो है
ये अगर रस्मों रिवाजों से बग़ावत है तो है

गलत कहतें है लोग की मोह्ब्बत एक बार ही होतीं हैं
मग़र जब भी उसे देखतें है तो हमें बार बार होतीं है।

इस राहे मोहब्बत की तुम बात ना पूछो
अनमोल जो इंसान हैं बेमोल बिके हैं

हर मर्ज का इलाज मिलता था उस बाजार में
मोहब्बत का नाम क्या लिया तमाम दवाखाने बन्द हो गये

ये न सोचना यार, कि हम भी तेरी तरहा
मोहब्बत दोबारा कर लेंगें
हम तो फ़क़त तेरी तस्वीर
और यादों से ही अपना गुज़ारा कर लेंगें

एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने में
कि क्या कमी रह गई थी तेरा होने में

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है

दूसरों को खुश रखने की कोशिश में
अक्सर कम खुद को उदास कर लेते है
Khuda Aur Mohabbat Shayari

वो हँस पड़ें तो कई दर्द टाल देता है
खुदा किसी किसी को ही ये कमाल देता है

अगर प्यार नहीं है तो मुकदमा करो
तारीख पर तारीख मिलेगी

तेरे प्यार में खो दो जहान दोनों
वह रात बिताने जा रहा है

मुसाफ़िरों से मोहब्बत की बात कर लेकिन
मुसाफ़िरों की मोहब्बत का ए’तिबार न

कितनी अजीब थी प्रेम कहानी
वो एक आंख थी समंदर और दूसरी थी प्यास

खूदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे

खुदा ने यूँ ही नहीं लिखा तुझे मेरी किस्मत में,
वो भी जानता है मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है.

कोई बता के करता है कोई छुपा कर करता है
यह मोहब्बत है जनाब इसे हर इंसान करता है

मैं प्रेमियों के कारवां से गुजरता हूं
हो सके तो ऐसे रास्तों की धूल बन जाना

मैं तुम्हारे सामने कबूल करता हूं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं
हाँ, मैं यह स्वीकारोक्ति सैकड़ों बार करता हूँ
Love Mohabbat Shayari

अपने दिल का दरवाज़ा खोलो
मैं आपके लिए नतमस्तक हूं

कितना अजीब रिश्ता है प्यार का जनाब
दर्द दिल में है और दर्द दिल में है

दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की वज़ह बन गई

जिसके हृदय का पता केवल देखने से ही चल जाता है
जाना
प्रेम की किताब की व्याख्या में इसे प्रेम कहा जाता है

जीवन भर के लिए हाथ में हाथ एक सौदा करते हैं
कुछ प्यार तुम करो कुछ प्यार हम करें

आदत डाली थी उसी ने मोहब्बत करने की
अब वक़्त न होने का बहाना बनाते है

समय का हिसाब रखने से लाखों बेहतर हैं
एक ही इंसान के हर दुःख से परिचित होना

किस्मत वाले होते है वह लोग जिन्हें
मोहब्बत के बदले मोहब्बत मिलती है

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते

मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में
अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।
Mohabbat Shayari in English

Baithe Raho Samne Dil Ko Qaraar Aayega
Jitna Dekhogy Tum ko Utna Hi Pyar Aayega

Mujhe Accha Lagta Hai Tumse Guftgu Karna
Aisa Lagta Hai Ki Lout Aaya Hai Koi Apna

Khud Se Door Hoon Magar Tum Paas Ho
Ab Bhi Nahi Samjhe Tum Bahut Khaas Ho

Awaaj lagne par to jamana sun leta hai
Jo khamoshi sune use mohabbat kehte hai.

zalim tha vo aur zulm ki aadat bhi bahut thi
majboor the hum us se mohabbat bhi bahut thi

Wo bewafa hai to kya mat kaho bura use
Jo hua so hua khuda khush rakhe use

main tere saath sitaron se guzar sakta hoon
kitna asaan mohabbat ka safar lagta hai

Aakhri Baar Tere Pyaar Ko Sajda Kar Luon
Lout Ke Phir Teri Mehfil Mein Nahi Aayunga

Ek Tu Hi Hai Aadat Meri
Is Dil Ko Hai Zaroorat Teri

Konsi Baat Hai Tumne Aisi Jo
Mujhe Tum Itne Acche Lagte Ho
- Explore more with our bold and impactful Attitude Shayari.
- Feel the love with our beautiful Pyar Bhari Shayari in Hindi.
Frequantly Asked Questions
Conclusion
Mohabbat Shayari is a beautiful way to express your love and emotions to someone special. Whether you want to impress your partner or simply share your feelings, this shayari will help you form a deeper connection with your loved one.
Feel free to share them on social media along with the stunning images. Enjoy them and spread the love!
