Hey friends, आशा है कि आप सभी अच्छे होंगे और स्वस्थ रहेंगे! आज, हमारे पास आपके लिए Attitude Shayari in Hindi के साथ Images हैं।
दोस्तों, हम सभी जानते हैं कि एटीट्यूड मायने रखता है। आपकी प्रोफाइल और स्टेटस एक स्थायी प्रभाव छोड़ सकते हैं। हमारी हिंदी में Attitude Shayari का संग्रह आपको अनोखे तरीके से खुद को व्यक्त करने में मदद करता है।
हमने आपके लिए नई और बेहतरीन Attitude Shayari एकत्र की है। चाहे आप लड़का हों या लड़की, आपको यहाँ विभिन्न प्रकार की Attitude Shayari मिलेंगी।
हमें यकीन है कि आपको हमारी हिंदी में Attitude Shayari पसंद आएगी। इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए बेझिझक हमसे संपर्क करें और मैं दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद करता हूँ।
शायरी संग्रह का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। हमारी साइट पर और भी शायरी और इमेजेज का अन्वेषण करें। आपका दिन शुभ हो!
Attitude Shayari
तुम्हे बोहोत मौके दे चुका हु मै
अब मेरे चौके का इंतजार करो
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो।
हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है
जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हजारों थे,
अब मरने का शौक हुआ तो कातिल नही मिलते।
तभाही का दौर है साहब,
शांति की उम्मीद हमसे ना रखिये।
अभी तुमने देखा ही कहां है जमाना
पूछो अपने पापा से कितना जरूरी है कमाना
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में।
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।
पहचान तो सबसे है हमारी
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है
Attitude Shayari 2 Line
जब कोई नजरअंदाज करे
तो नजर आना ही छोड़ दो
गूलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का, वरना
तेरी औकात दिखाने का हूनर मैं भी रखता हूँ
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है।
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।
अगर हारने से डर लगता है तो
तो हमारे साथ खेलना छोड़ दो।
तेरे Attitude से लोग जलते होंगे
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है
तुम जलन बरकरार रखना
हम जलवे बरकरार रखेंगे।
Attitude Shayari in Hindi 2 Line
जब कोई नजरअंदाज करे
तो नजर आना ही छोड़ दो
तूने क्या सोचा डर जाऊँगा,
बेटा बाप हूँ तेरे घर तक आऊँगा
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे।
कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते।
फर्क नही पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी मां कहती है
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंद्र हूँ खुला आसमान नहीं…..
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।
बेटा झूले पर झूलो लेकिन
हम बाप हैं तुम्हारे हमे ना भूलो।
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।
Boys Attitude Shayari
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
हर कोई ये कहता है सुधर जा,
कोई ये क्यों नही कहता के दे दो चार को सुधार दे
बदनाम तो बहुत हु मैं ज़माने में
क्योंकि बदमाशी चलती है मेरी ज़माने में
जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हजारों थे,
अब मरने का शौक हुआ तो कातिल नही मिलते।
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे
देख मेरी जान दूसरों से जलने वाले हम नहीं
और हम पर मरने वाले कम नहीं
उसूलों के खिलाफ है हमारा हर किसी का हो जाना
वरना ना चाहत की कमी है ना चाहने वालों की
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे
नाम बनाने के लिए कभी-कभी
अपना नाम बदनाम भी करना पड़ता है।
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते।
Best Attitude Shayari in Hindi for Boy
हमारे Attitude थोड़ा अलग है हम,
उमीद पर नहीं अपनी ज़िद पर जीते हैं।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है..!!
हमारी life में अपना ही राज है।
हम शरीफ हो गए, लोगों को इस बात की भी खाज है।
यार सिंगल रहना इसलिए चुना है
तेरी गली के लड़को को बोहोत धुना है
जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हजारों थे,
अब मरने का शौक हुआ तो कातिल नही मिलते।
अभी काँच हु इसलिए चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बनूँगा दुनिया देखेगी
हम भी ऐटिटूड वही दिखाते है
जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते है.
किसी को भाव हम देते नहीं
और किसी की अकद हम सहते नहीं
उस शख्स को उसकी औकात दिखानी है
जिसने मेरे भरोसे को कांच की तरह तोड़ा है
बहुत हुआ तू नहीं तो कोई और सही
हम शेर हैं पीछे-पीछे घूमने वाले कुत्ते नहीं
Latest Attitude Shayari in Hindi
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्यूंकि
अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही।
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे।
जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें।
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
साला यही बात समझने में पूरी जिंदगी गुजार गई,
के मेरा सबके लिए अच्छा होना मेरे लिए अच्छा नहीं है
चल कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं,
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद इतनी भी तेरी औकात नहीं
हम अपनी कहानी के लेखक खुद है
जब मन करेगा तब चैप्टर बदल देंगे!
इज्जत मोहब्बत तारीफ और दुआ
मांगी नहीं जाती कमाई जाती है
Sad Attitude Shayari
जिनके दिल बहुत अच्छे होते है
अक्सर उनकी किस्मत ख़राब होती है.
दुनिया की सबसे गन्दी भीख मोहब्बत की है
पर मैंने तुझसे वो भी रो कर मांगी थी।
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती
मैं गुनहगार भी तो बस खुद का हूँ,
मैंने अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया।
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे ,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे
तेरे सामने जिन्दगी पड़ी है गुजारने के लिए,
मैं तो लिख कर मिटाया हुआ एक नाम हूँ।
चलते चलते बस यही सोचते है मेरे कदम,
की किस तरफ मुड जाऊ तो मुझे तू मिल जाये.
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा
मत ढूंढ़ना मुझे ज़मीन ओ आसमान में..
उसके दिलमे नहीं तो कहीं नहीं हूँ मैं !!
ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर,
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते
Attitude Shayari Copy Paste
वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी औकात नहीं होती हमें छूने की।
इतनी औकात नही तेरी
जो बराबरी कर सके तू मेरी
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूं मैं।
बराबरी करना सीख मेरे भाई,
बदनाम तो पूरी दुनिया कर रही है।।
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्यूंकि
अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही
समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन
हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त
अभी काँच हु इसलिए चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बनूँगा दुनिया देखेगी
राजनीती नहीं दिलो पर राज करने की इच्छा है
यही मेरे गुरु महाकाल की शिक्षा है।
हमारी अदालत में वकालत नही होती,
और सजा हो जाए तो जमानत नही होती !
New Attitude Shayari
माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्यूंकि
अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही।
मेरे जो दोस्त है उनके लिए में ताकत हूँ
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए बहुत बड़ा आफत हूँ
सोना समझ कर रक्खा था तुझे अपने पास,
और तूने पीतल के भाव खुद को बेच दिया
हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है !
तभाही का दौर है साहब
शांति की उम्मीद हमसे ना रखिये।
हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!
हमारी शख्सियत तुम इस बात से जान लो
हम दुश्मनों को छोड़ते नहीं तोड़ते हैं
छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना,
तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से
Attitude Shayari Text
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है
बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।
बात भूलने की नहीं है मेरी जान
तुम याद रखने के काबिल नहीं हो
वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां
जिनकी हमें छूने की औकात नही होती
हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।
हर किसी के हाथ मैं बिक जाने को तैयार नहीं,
यह मेरा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,पर इतन
गरीब भी नहीं हुए कि खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें।
अभी जरा वक्त है उसको मुझे आजमाने दो,
वो खुद बुलायेगा मुझे बस मेरा वक्त आने दो।
सुन रे पगली मेरे पास Attitude है
तेरे बाप का पैसा नहीं जो ख़त्म हो जाएगा
कुछ लोग हमसे इस तरह जलते है
जैसे कुवारी लड़कियों से रोटियां जलती हैं
Full Attitude Shayari
नही चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं
भीख मांगकर जीना मेरी फितरत में नही
कोशिश करता रह जाएगा मेरी ऊंचाई छूने की,
हमारा दायरा तेरी सोच के ऊपर से शुरू होता है।
हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें
अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया
वो मुझ से टकराया और बिखर गया
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।
“जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा”
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है।
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही
New Attitude Shayari in Hindi
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो।
ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है
मुझे समझना इतना आसान नहीं हैं
मैं संस्कृत का अर्थात हूं गणित का सूत्र नहीं।
जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हु तुमको टोका किसने है
हम ज़िन्दगी का सफ़र तो करते हैं
पर हमारा अंदाज़ हमेशा अलग होता है
बेशक खेल तुम्हारे होंगे
लेकिन अब चाल हमारी होगी।
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है
हमें कोई रुला सके ऐसा किसी में दम नहीं
बाबू हो या सोना किसी के पीछे हम नहीं.
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
VIP Attitude Shayari in Hindi
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
मैं वही हूं जिसका तुम
कुछ नहीं उखाड़ सकते
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है
मेरी गलतियों को नजर अंदाज करदो
उखाड़ तो वैसे भी कुछ नहीं पाओगे तुम
जब हम निकलते है अपने तेवर में
तब दुश्मन भी बोल उठते हैं अपने फेवर में
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों
अपने पर आ जाऊं तो सुनता नहीं बाप की
तुम किस वहमे में हो कि तुम्हारी सुनूंगा.
खैरात में मिली खुशियां हमे पसन्द नही
हम तो गम में भी नबाबो की तरह जीते है
तभाही का दौर है साहब
शांति की उम्मीद हमसे ना रखिये।
मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें
Attitude Wali Shayari
मैं पागल हूं अपनी मंजिल के पीछे
क्योंकि मुझे पता है सारा गेम पैसे का है
सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है।
कौन है जिसमे कमी नहीं है,
उस बड़े आसमान के पास भी जमीं नहीं है।
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो
नाम तो हर किसी का चल सकता है
बस चलाने का दम होना चाहिये
जब से लोगों की परवाह करनी छोडी है
तब से जिंदगी खूबसूरत हो गई है
जरूरत हैं अब मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की
पुराने वाले तो अब मुझे चाहने लगे हैं मुझे
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते
हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे
जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा
तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी
पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है.
Sher Shayari Attitude
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं।
हम उनको कुछ नहीं समझते
जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते हैं।
मिल जाए आसानी से उसकी खवाइश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो मुकद्दर में ही नहीं है
बुरे हम कल भी नहीं थे
और अच्छे आज भी नहीं हैं.
हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी.
तेरी अकड़ मेरे कदमो की धूल
तू चूतिया है ये मत भूल
कितनी ही शिद्दत से संभाल लो जिंदिगी को तुम
कोई न कोई कमी रह जाएगी मेरे बिन
Attitude Shayari Status
शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए
हम अपनी नज़र मे अच्छे है।
लगता है दूसरों की नजर कमजोर हो गई है।
वक्त आने पर तुम्हे वहां से उठाएंगे
जहाँ तुम्हारा राज चलता हो
राजनीती नहीं दिलो पर राज करने की इच्छा है
यही मेरे गुरु महाकाल की शिक्षा है।
कितनी ही शिद्दत से संभाल लो जिंदिगी को तुम
कोई न कोई कमी रह जाएगी मेरे बिन
वह खेल अब तबाही पर उतरेगा
जिसको तुमने तमाशा बना रखा है
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्यूंकि
अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
बेशक तू समझदार है पर
मुझे समझाने की जरूरत नही है
Best Attitude Shayari in Hindi
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं
वो काम भला क्या काम जिसमे दिल रो जाए
और वो इश्क़ भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए
तूने तो सिर्फ Ignore किया था डार्लिंग
हम तो भूल ही गए तू है कोन
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है
शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी
अंदाज थोड़ा अलग रखता हूं
शायद इसीलए में लोगों को गलत लगता हूं
सलीका जिनको सिखाया था हमने चलने का
वो लोग आज हमें दाएं बाएं करने लगे हैं
मुझे अपनी ताक़त पे बहुत नाज़ है क्योंकि
मैं हथियार नहीं जिगरी यार रखता हूँ
हम अपने मिजाज से चलते हैं साहब
हमपे हुक्म चलने की गुस्ताखी मत करना
अभी तुमने देखा ही कहां है जमाना
पूछो अपने पापा से कितना जरूरी है कमाना
Girls Attitude Shayari
वक़्त पर आये हो तो जीने का हुनर भी रखो
शत्रुओं से कोई खतरा नहीं है, बस अपना ध्यान रखें
जिनको हमने चलना सिखाया
उन लोगों ने आज हम पर हमला करना शुरू कर दिया
Attitude तो बहुत हैं मुझमे
पर बिना वजह बताती नहीं
और वजह मिलने पर गवाती नहीं
अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे …
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का
जो सिर झुकाता है उसे गदेर कहते हैं
हम शेरनियां हैं, मरे को भी पंजा मारकर मार डालेंगी
चुप रहना भी आता है हमें, और सुनाना भी आता है
तुम अच्छे हो तो ठीक है, वरना आईना देखना भी आता है
ज़िद में आ कर सब कुछ तबाह कर दूं
अभी तुम वाक़िफ़ कहां हो, मेरी ज़िद से
क्या फर्क पड़ता है असल में कैसे हैं हम,
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए वैसे हैं हम।
वो काम ही भला क्या काम हैं जो आसानी से हो जाए
और वो इश्क़ ही भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए
हमारे जलवों का जमाना भी अहतराम करता है
जिस गली से गुजरते हैं तेरे जैसा सलाम करता है
मेरी नजर से तू नजर मिलाने की कोशिस नहीं
वरना हमारा पलकें भी उठाना जीना हराम करता है ।।
सब कहते हैं उठ कर दिखावा करते हो,चाँद को भी देखो तो परिवार है।
जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हु
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे
जामने की इतनी औकात नही
कि हमको नजर अंदाज करे
हम उन परिंदों के पर कतर देते हैं
जो इजाजत के बिना परवाज करे
बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी !!
पहले पागल किया..फिर पागल कहा..फिर पागल समझ कर छोड़ दिया
Boys Attitude Shayari
दुनिया में सिर्फ 2 ही चीजें हैं
मेरी शैली और मेरी मुस्कान
इस दुनिया में केवल 2 चीजें हैं
एक ज़मीन का, दूसरा मेरे जैसे आम आदमी का
हम मरेगें भी तो उस अंदाज से
जिस अंदाज में
लोग जीने को भी तरसते है…
हमारे जिँदगी की कहानी
कूछ ऐसी है जिसमे Hero भी हम
और Villain भी हम
मैं हमेशा उन्ही लोगो को इग्नोर करता हु,
जिनको लगता है सारी दुनिया उन्ही की दीवानी है
हमारी दोस्ती कोई Nirma Powder नही है
जो पहले इस्तेमाल करे और फिर विश्वास करे
हमारी दोस्ती तो LIC है, जिंदगी के
“साथ” भी “जिंदगी” के बाद भी
माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते है
लेकिन खुल के कैसे है जीना भाई हमे सिखाता है
जिनको खोने का डर था उन्हें तो खो दिया,
अब किसी के आने जाने से फर्क नही पड़ता
बदमाशी की जरूरत नहीं हमें
लोगों को जलाने के लिए
हम दोनों bestie की entry ही काफी है..!!
हमसे बराबरी करने की मत सोच
वरना चिंगम की तरह
सारा रस निकालकर फेंक दूंगा
जिस जगह हमारी दुश्मनी सबसे ज्यादा है,
वहां भी हम बेखौफ कदम रखते है..!!!
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते|
औकात औकात की बात करने वालों
कभी सामना करके देखो औकात
क्या होती है पता चल जाएगा..!!
रेस वो लोग करते है, जिसे अपनि किस्मत आजमानि हो,हम तो वो खिलाडी है, जो अपनि किस्मत के साथ खेलते है|
हमसे बराबरी करने की मत सोच
वरना चिंगम की तरह
सारा रस निकालकर फेंक दूंगा
दूसरों को पसंद आना जरुरी नहीं समझता मै
खुद को पसंद हूँ मेरे लिए बस ये काफी है।
- If you enjoyed our Attitude Shayari, don’t miss our collection of Mohabbat Shayari to express your feelings of love.
- For those times when you’re feeling low, check out our heartfelt Mood Off Shayari
Frequently Asked Questions
Conclusion
Attitude Shayari अपने आत्मविश्वास और अनोखी शैली को दिखाने का एक शानदार तरीका है। लड़के और लड़कियां दोनों इसका उपयोग अपनी साहसी व्यक्तित्व को व्यक्त करने के लिए कर सकते हैं। आप इन पंक्तियों को ऑनलाइन या अपने दोस्तों के साथ पा सकते हैं और साझा कर सकते हैं। इन शक्तिशाली शब्दों के साथ अपने एटीट्यूड को चमकने दें!