New Shayari on Life 2024
हे दोस्तों, आज मैं आशा करता हूँ कि आप सभी अच्छे होंगे! हमारे पास कुछ सुंदर shayari on Life साझा करने के लिए है। ये शायरी हमारे जीवन के विचारों और अनुभवों को दिल से व्यक्त करती हैं।
Shayari on Life सभी प्रकार के क्षणों के बारे में बात करती है—खुश, दुखी, आशावान, और कठिन। ये शायरी हमारे जीवन को रंगीन और भावनात्मक बनाती हैं, अच्छे और चुनौतीपूर्ण हिस्सों को कुछ ही पंक्तियों में संजोती हैं और मैं दिल से धन्यवाद करता हूँ।
हमने आपके लिए best shayari on Life एकत्र की है। इन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक, या इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ साझा करने में संकोच न करें।
आशा है कि आपको ये सरल और दिल से लिखी गई Shayari on Life पसंद आएगी!
Shayari on Life
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं
ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है
जिंदगी छोटी नहीं होती है
जनाव लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है
की इंसान पल भर में याद बन जाता है
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिन्दगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ
मंजिल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही
गुमरा तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
Shayari on Life in Hindi
छोटी सी जिंदगी है हस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है वक़्त नही
जिंदगी भर याद रहते है मुश्किल में
साथ देने वाले और मुश्किल में साथ छोड़ने वाले
जूझती रही बिखरती रही टूटती रही
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही
किसी शख्स की आदत हो जाना
किसी बुरे नशे से लाख बुरी है
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही
तमाम उम्र अज़ाबों का सिलसिला तो रहा
ये कम नहीं हमें जीने का हौसला तो रहा
कशमकश में कट गई सारी जिंदगी
तन्हाई ने जीने न दिया और जुस्तजू ने मरने
जिसका जवाब नहीं होता
हर दिल में ऐसा सवाल होता हैं
लबों पर हँसी आंख में आंसू
ये आजकल “हर दिल का हाल” होता हैं
बड़ी खौफनाक होती है वो चीख
जो दिल के टूटने पर खामोश लबों से निकलती हैं
Best Shayari on Life
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी,
बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना
कष्ट-कष्ट नहीं
ये आपको बदलने का जरिया है
देखो ज़रा चारो और
खुशियों का ही तो दरिया है
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा।
अगर तुम समझ जाते चाहत मेरी
तो छोड़ के ना जाते मोहब्बत मेरी
Best Shayari on Life in hindi
क्या बताए कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग
रहमदिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है
हमे भी शौक था, खुल के मुस्कुराने का
जिंदगी ने ऐसे मजे लिए की खुद पे हंसी आती है अब
बुरी आदतें अगर वक्त पे ना बदली
जायें तो वो आदतें आपका वक्त बदल देती हैं
हमसे मत पूछिए ज़िन्दगी के बारे में
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में
सरे आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से
लाइफ में मुझे उस मोड़ पर खड़ा कर रखा है
जहां खुशी कम ओर गम ज्यादा मिल रहे है
जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नही
दर्द को देख मुस्कुराहटे भी
हैरान है ना जाने ये कैसा
जिंदगी का फरमान है
Shayari on Life Line
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं
मिलने की खुशी दें या न दें
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं
एक साँस सबके हिस्से से, हर पल घट जाती है
कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती हैं
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
सुना है इस महफिल में कई सारे शायर है
तो सुनाओ वो वाली शायरी
जो दिल के आर पार हो जाए
जब फैसला आसमान वाले का होता है
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है
ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है,
बस एक आपकी वफ़ा चाहती है,
कितनी मासूम और नादान है ये,
खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया
ज़िन्दगी में हम जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं
अक्सर हमे वही लोग सबसे ज्यादा धोखा देते है
Shayari on Life in English Hindi
Jis par vishwas karna chahiye, us par poora karna chahiye,
Parinaam jo ho jise maanna chahiye, ant tak manana chahiye.
Aapki bhavna hi aapke vicharon aur shabdon ko shakti deti hai,
Isliye aapki bhavna hi sabse mahatvapurn cheez hai.
Falaq ke sukhi hone par jeevan sukhi hotha hai,
jabki falaq ka jimmedar hone par jeevan ghulam hotha hai
Dukh kitna kathin hota hai, jab jeevan ke kuch pal yaadein ban jate hai,
ki hame unki khimath tabhi pehchani chahiye jab ve hamare sath houn
Life ek minute me nahi badalti
Par ek minute me liya gya
Faisla Life badal deta hai.
Zaruri nahi ke aapki har baat
sabko pasand aye
Bas zindagi aise jiyo
jo rab ko pasanda aye.
Saza Ban Jati Hai Guzre Huye
Waqt Ki Yaadein Na Jane Kyu
Chor Jane Ke Liye Zindagi Me
Aai The.
Zindagi Ki Raahon Mein Kabhi Na Haro
Sapnon Ki Udaan Ko Hamesha Bharo
Manzil Paane Ka Junoon Rakho Dil Mein
Har Mushkil Ko Paar Karke Hi Raho Gai
thand mein raat ko khidkiyaan bhi band kar
deta hoon main apne ghar kee, na jaane vo kya
karate hai jinake ghar nahin hote.
My Shayari on Life
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ
ज़िंदगी इतना भी मत सीखा
अब थोड़ा साथ भी दे दे
टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो
क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं
अपनी ख़ुशी में इतने अंधे मत होना
कि किसी का गम दिखाई ना दे .
खुशियों के शोर में इतना मत खोना
कि, किसी का दुःख सुनाई ना दे
जब भगवान् का साथ है
तो डरने की क्या बात है.
जब भी कभी डर लगने लगे
तो भगवान् का नाम शक्ति दे
मौका मिलने पर पलट जाती है बाज़ी,
किसी का बुरा न करो वरना जिंदगी बहुत रंग दिखाती।
अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना
जो सबको संभालने की कोशिश करता है न
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है
आसान है सब याद कर के उदास हो जाना
बहुत मुश्किल है सब याद रख कर मुस्कुराना
दुनिया छोटी है और जिंदगी छोटी है
मुस्कुराहट फैलाएं और शांति साझा करें
Shayari on Life about Status
मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी में
बस हम गिनती उसी की करते हैं
जो हासिल ना हो सका
हद में रहोगे तो थोड़ा और जी लोगे
मुझे भी कुत्ते पलने का शोक है
जिंदगी से कुछ सीखो दोस्तों बहुत कुछ सिखाती है
अब जिंदगी में कुछ खास नहीं रहा तो क्या हुआ
थोड़ा धिरज रख्खो ये अच्छा बुरा हर मोड़ दिखती है
वक्त सिखा देता है इंसान को
फलसफा जिंदगी का,
फिर तो, नसीब क्या, लकीर क्या और तकदीर क्या।
जिंदगी छोटी नहीं होती है
जनाव लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं
बहुत पानी छिपा लिया मैंने इन पलकों पर
पी लूंगी इन्हें मैं जरूरत पड़ने पर
कभी आंखों में आंसू हैं, कभी लब पर शिकायत
फिर भी ऐ जिंदगी तुझसे मुझे बहुत है मोहब्बत
जीत किसके लिए, हार किसके लिए
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन
फिर ये अहंकार किसके लिए
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए
जिंदगी मिली है तो
इसे जीने का हुनर आना चाहिए
Happy Shayari on Life
अल्फाजों की समझ नहीं है मुझमें
हाँ ”पर जज्बात लिखने का हुनर जानती हूँ
उसके बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नही.
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए
कोई भी इंसान खुद नहीं बदलता
जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते है
जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते है
अगर मंजिल को पाना है तो रास्ते में
आने वाले मीठे दिलासों से दूर
रहना चाहिए। ये तस्वीर इसी बात की
ओर इशारा कर रही है
वक्त की रफ्तार के साथ जिसने चलना सीख लिया है
जनाब उसने ही लाइफ को सही मायने में जिया है
मैंने सोचा उसको अपना बना लूं
पर वो तो अपना हुआ नहीं
और मैं खुद का रहा नहीं
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों ?
पर, जब चलना है अपने ही पैरों ? पर।
काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता
जीत मेरी ही होती चाहे कोई भी मामला होता
ज़िन्दगी का उद्देश्य चाहे कुछ भी हो
मगर खुश रहने का कारण कुछ ना हो
उसके बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नही.
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए
Shayari on Life about Lifestyle
ऐ ज़िन्दगी जितनी मर्जी है तक़लीफ़िया बढ़ा
वादा है तुझसे मै उसे हंस के गुजार दूंगा
तुम तो दवा के बादशाह थे ऐ लुकमान हकीम
हेरत है फिर भी इश्क़ ला इलाज रह गया
अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत रहिये
जो आपको महत्व नहीं देते है
जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी कभी वो
ऐसा थप्पड़ मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।
न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है
जबकि आखरी सफर के लिए भी आदमी औरों का मोहताज है
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है
Single Shayari on Life
सिंगल जिंदगी एक ऐसी जिंदगी होती है
जिसमें किसी बात की टेंशन नहीं होती
सितारों से भरे आसमा में
आज भी यह चांद Single ही है
आज कल के रिश्ते कहा इतने सच्चे
इसीलिए हम सिंगल ही अच्छे है
सिंगल है खुश है.
खुश रहना है तो सिंगल रहो
खुशियां झक मार के आएगी
आज के रिश्ते कहां इतने सच्चे हैं
हम तो सिंगल ही अच्छे हैं
जिसे जीने का हो शौक वोह तन्हा रहे
अकेलेपन में ही चाहे वोह मुस्कान रहे
तन्हाई ने सिखाया है एक सच्ची बात
ज़िंदगी में अकेलेपन ही हमारी सबसे बड़ी मित्र है
इश्क,प्यार,मोहब्बत के मामले में
हम अभी कच्चे हैं दुनिया चाहे जो
भी कहे पर हम सिंगल ही अच्छे हैं
टाइम पास हमको भाता नहीं
प्यार करना आता नहीं इसी
लिए सिंगल रहता हूँ।
जिसे पूरी सिद्दत से चाहा वो नहीं मिली
शायद इसलिए आज भी मै सिंगल हू
Sad Shayari on Life in Hindi
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए
जिंदगी में जितने कम लोग होते है
सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है
डायरी अब कुछ पुरानी सी हो गयी हैं
मगर उन ग़ज़लों से लिपटी यादें,अब भी ताज़ी हैं
मोहब्बत में क्यों वेब्फ़ाइ होती हैसुना था प्यार में गहराई होती है
टूट कर चाहने वाले के नसीब में,क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है
अनजाने में ही सह एक नेक काम करते रहे
उनको करते रहे आबाद खुद को बर्बाद करते रहे
जब बेवफा न था महबूब मेरा मुझे इश्क से नशा था
जब से दिखाई बेवफाई उसने कसम से नशे से इश्क हो गया
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त
वो जिसको दौलत खरीद लेती है
दूसरों को खुश रखने की कोशिश में
अक्सर कम खुद को उदास कर लेते है
Good Shayari on Life
अपनी ज़िंदगी की तारीफ तब भी करो
जब वो तुम्हे कुछ ना भी दे रही हो
उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी
कल का दिन आज से बेहतर होगा
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के।
सस्ते में लूट लेती है यह
दुनिया अक्सर उन्हें ,
जिन्हें खुद की कीमत का
अंदाजा नहीं होता।
मिली थी जिंदगी किसी के काम
आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है
कागज के टुकडे कमाने के लिए
ज़िन्दगी आपको जो देता है उसके लिए समझौता न करें
जीवन को बेहतर बनाएं और कुछ बनाएं।
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती
Good Hindi Shayari on Life
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है
ज़िंदगी का मतलब है सपनों को पूरा करना,
खुद को इस सच्चाई में खो जाना
ज़िंदगी एक ख़्वाब है, हक़ीक़त नहीं
ख्वाबों को देखकर अपने आप को तराशो
ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है।
देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
पतंग सी है जिंदगी, कहाँ तक जाएगी
रात हो या उम्र एक ना एक दिन कट ही जाएगी
क्या गजब मोड़ पर खड़ी है “मोहब्बत मेरी”
आगे मंजिल ही नहीं, पर “सफर लाजवाब है”
भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है
Shayari for Life Partner
कागज पर तो अदालत चलती है
हमने तो तेरी आंखों के फैसले मंजूर किए हैं
ये आईने जो तुम्हें कम पसन्द करते हैं
उन्हें मालूम है तुम्हें हम पसंद करते हैं
मेरा एक छोटा सा ख्वाब पूरा हो जाए
तू साथ हो और बारिश हो जाए
अब बस यही चाहत है आँख खुले तो तेरा साथ हो
और आँख बंद हो तो तेरा ख्वाब हो
क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये,
कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये.
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,
तुमको देखते ही चेहरा कुछ यूं
खिल जाता है जैसे तुम्हारे होने से
मुझे सब कुछ मिल जाता है।
जिसका नाम सुनते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाए वो नाम हो तुम
परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादे आपकी हमारी आँखों में है
कैसे भुलाये हम आपको
प्यार आपका हमारी साँसों में है
कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं
Sad Shayari on Life
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं
जब बेवफा न था महबूब मेरा
मुझे इश्क से नशा था
जब से दिखाई बेवफाई उसने
कसम से नशे से इश्क हो गया
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही
प्यास इतनी है मेरी रूह की गहराई में
अश्क़ गिरता है तो दामन को जला देता है
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ
यही तो खासियत है ज़िंदगी की
वो भी कर्ज पड़ते है जो कभी लिए नहीं है
जीते जी मेरी एक भी ख्वाहिश पूरी ना हुई
अब तो जीते जी मर गए है अब क्या होगा
वो बात करने तक को राजी़ नही है
हम उन के साथ पूरा जीवन बिताने की सोच रहे थे
Alone Shayari on Life
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते
पहले ही सीख लिया था हमने तनहाई में जीना
आखिर मोहब्बत ही तो ठहरी मिली किसे हैं
“मंज़िल पास है, इसलिए अकेला हूँ। अगर दूर जाना होता,
तो किसी को आवाज़ लगा लिया होता।”
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है
कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची
हो साथ छोड़ ही जाती है
जो दुआ में अपने लिए मौत मांगता हो
सोचो वो शख्स अंदर से
कितना टूटा होगा मोहब्बत में.
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा
English Shayari on Life
World is small and life is short
Spread smiles and share peace.
Life isn’t about finding yourself.
Life is about creating yourself.
My life isn’t perfect but it
does have perfect moments.
Because of your smile,
your make your life more beautiful.
Sometimes, you have to stop thinking
so much and just go
where your heart takes you
My journey is good but
My companion is better
How cute are you?
Be loved by such a dear one
When You Feel Happy, Share The Happiness,
When You Feel Sad, Pray For The Best.
The shape of the eyes changes
Whenever we come in front of them
- Discover more about love and life with our Love Shayari in English.
- Reflect on life’s challenges with our poignant Sad Shayari.
Frequantly Asked Questions
Conclusion
Shayari on Life खूबसूरती से हमारे भावनाओं और अनुभवों को कैप्चर करती है, जो हमें जीवन के उतार-चढ़ाव को समझने में मदद करती है। सरल और काव्यात्मक शब्दों के साथ, यह हमें हमारे भावनाओं से जोड़ती है और प्रेरणा प्रदान करती है। जब हम जीवन पर शायरी पढ़ते हैं, साझा करते हैं, या लिखते हैं, तो यह हमारे रोजमर्रा के क्षणों में अर्थ और खुशी जोड़ती है।